मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसिडिक पानी पी रहे हैं लोग!

मनीमाजरा (चंडीगढ़) 4 जुलाई (हप्र) आज जिस तरह से पॉल्यूशन बढ़ रहा है, उससे पानी में भी कई तरह के हानिकारक और जहरीले तत्व पाए जाने की आशंका बढ़ गई है। इनमें से कई हमें न तो खुली आंखों से...
बायो केमिस्ट अजय ग्रोवर लाइव डेमोंस्ट्रेशन देते हुए।
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़) 4 जुलाई (हप्र)

आज जिस तरह से पॉल्यूशन बढ़ रहा है, उससे पानी में भी कई तरह के हानिकारक और जहरीले तत्व पाए जाने की आशंका बढ़ गई है। इनमें से कई हमें न तो खुली आंखों से दिखाई पड़ते हैं और न ही उन्हें किसी कपड़े से छानकर या उबालकर दूर किया जा सकता है। बायो केमिस्ट अजय ग्रोवर ने लाइव डेमोंस्ट्रेशन से जानकारी दी कि आज हम जो पानी पी रहे हैं, चाहे वह यूवी या फिर आरओ फिल्टर से भी हो, वह एसिडिक ही है और हर घर में होने वाली एसिडिटी, डायबिटीज व मोटापा व कैंसर जैसी कई अन्य की बीमारी का जनक है। उन्होंने बताया कि खाने और पीने में दो तरह के तत्व पाये जाते हैं अल्कलाइन और एसिडिक। एसिडिक खाना और पानी बीमारियां पैदा करता है जबकि एल्कलाइन सेहत के लिये अच्छा माना जाता है। पानी में जितना ज्यादा ओआरपी वेल्यू नेगेटिव आयेगी वो उतना अच्छा एंटीऑक्सीडेंट होगा। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से निर्मित अल्कलाइन वाटर आइनजर मशीन अल्कलाइन वाटर का सबसे उत्तम सोर्स है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
एसिडिक
Show comments