पीरमुछल्ला : शोरूम में भीषण आग से लाखों का फर्नीचर राख
Furniture Showroom शनिवार सुबह पीरमुछल्ला की साईं मार्केट स्थित एक फर्नीचर शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा शोरूम लपटों में घिर गया और लाखों रुपये का रेडीमेड फर्नीचर जलकर...
Advertisement
Furniture Showroom शनिवार सुबह पीरमुछल्ला की साईं मार्केट स्थित एक फर्नीचर शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा शोरूम लपटों में घिर गया और लाखों रुपये का रेडीमेड फर्नीचर जलकर राख हो गया। घटना से बाजार में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही सहायक अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आग काबू से बाहर थी। स्थिति को देखते हुए पंचकूला से दो और डेराबस्सी से एक गाड़ी बुलाई गई। पांच गाड़ियों की करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Advertisement
प्रारंभिक जांच में बिजली का शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है, हालांकि असली वजह जांच के बाद स्पष्ट होगी। शोरूम सेमी-बेसमेंट में होने और अंदर उचित अग्निशमन व्यवस्था न होने से आग तेजी से फैल गई।
Advertisement