कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में पवन बंसल भी, समर्थक उत्साहित
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 जून (हप्र)लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी भारत भूषण आशु के समर्थन में प्रचार तेज करने के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल का नाम भी आने से उनके समर्थक उत्साहित हैं। पार्टी की ओर से जारी सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, सचिन पायलट, प्रताप सिंह बाजवा, अलका लांबा, कन्हैया कुमार, राज बब्बर जैसे बड़े चेहरों को शामिल किया गया है। कुल 40 नेताओं की सूची है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान ने प्रचार अभियान के लिए पवन बंसल का नाम डालने से यह संकेत दिए हैं कि वे चंडीगढ़ के चार बार सांसद रहे पवन बंसल की अनदेखी नहीं करना चाहती। बंसल के बेटे मनीष बंसल भी शहर में सक्रिय रहते हैं और समाजसेवी संस्थाओं के अलावा कांग्रेस के कार्यक्रमो में शिरकत करते हैं। चंडीगढ़ में कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यकाल भी खत्म होने वाला है। हालांकि मौजूदा अध्यक्ष लक्की के कार्यकाल में पार्टी ने सांसद, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर समेत अन्य कई चुनाव जीते और कांग्रेस की खाली झोली को भरा लेकिन शहर में उनके विरोधी भी सक्रिय हैं और अध्यक्ष पद के लिए नए चेहरे की मांग कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पवन बंसल के सक्रिय होने के बाद मनीष बंसल का नाम भी चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आगे आ सकता है।