20 हजार की रिश्वत लेता पटवारी काबू
पंचकूला, 27 मई (हप्र)।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) पंचकूला में कार्यरत पटवारी राकेश कुमार को मंगलवार शाम को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पंचकूला ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता की शिकायत पर की गई, जिसमें आरोपी पटवारी पर अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की फाइल पर रिपोर्ट लगाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत थाना एसीबी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके परिवार की गांव सकेतड़ी में स्थित भूमि का वर्ष 2003 में एचएसवीपी द्वारा अधिग्रहण किया गया था। प्रारंभ में विभाग ने उन्हें 374 रुपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से मुआवजा दिया था। इस राशि को अपर्याप्त मानते हुए उन्होंने और उनके चार भाइयों ्र ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की। न्यायालय ने सुनवाई के बाद मुआवजा राशि बढ़ाकर 498 रुपये प्रति वर्ग गज कर दी। मुआवजा की संशोधित राशि जारी कराने के लिए जब शिकायतकर्ता विभाग गया तो फाइल की पुष्टि और रिपोर्ट के लिए पटवारी राकेश कुमार से संपर्क किया। आरोप है कि राकेश ने फाइल पर रिपोर्ट लगाने के बदले प्रत्येक परिवार सदस्य से 25 हजार रुपये रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने असमर्थता जताई तो राकेश ने 20 हजार रुपये में सौदा तय कर लिया।
शिकायतकर्ता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसीबी पंचकूला को दी। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 20 हजार रुपये की नकद रिश्वत लेते ही रंगे हाथों दबोच लिया। मौके पर साक्ष्य एकत्रित कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। एसीबी अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी पटवारी से पूछताछ जारी है और प्रारंभिक जांच में यह मामला सिर्फ एक परिवार तक सीमित नहीं लग रहा। संभावना है कि और लोगों से भी इसी तरह की डिमांड की गई हो। एजेंसी सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।