जानलेवा बीमारी से जंग जीतकर मरीजों ने लिखी जिंदगी की नयी कहानी
पीजीआई का क्लिनिकल हेमेटोलॉजी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग हर महीने 500 से अधिक सीएमएल मरीजों का इलाज करता है, जबकि करीब 5,000 मरीज नियमित निगरानी में हैं। एक समय था, जब इस बीमारी से औसतन केवल 2 से 3 साल तक ही जीवन संभव था। वर्ष 2001 में इमैटिनिब (मैजिक बुलेट) दवा ने उपचार का पूरा परिदृश्य बदल दिया। आज अधिकांश मरीज डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी स्थितियों की तरह दवा और देखभाल के सहारे लंबे और उत्पादक जीवन जी रहे हैं।
कार्यक्रम में डॉ. सुभाष वर्मा, डॉ. नीला वर्मा, डॉ. अल्का खदवाल, डॉ. गौरव प्रकाश, डॉ. अरिहंत जैन, डॉ. शानो नसीम, डॉ. आदित्य जांडियाल और डॉ. चरणप्रीत सिंह ने मरीजों की शंकाओं का समाधान किया।
प्रेरणादायक कहानियां
कार्यक्रम की सबसे भावुक झलक वह थी, जब 1989 से सीएमएल से जूझ रहे एक वरिष्ठ मरीज ने अपने अनुभव साझा किए। उनकी यात्रा ने साबित किया कि सही इलाज, नियमित फॉलो-अप और मजबूत हौसले से जिंदगी को नए सिरे से जिया जा सकता है। इस मौके पर केयरगिवर्स की भूमिका को भी विशेष महत्व दिया गया। प्रियांका कुबल ने कहा कि मरीजों के साथ-साथ खुद का ख्याल रखना भी देखभाल करने वालों के लिए उतना ही जरूरी है। द मैक्स फाउंडेशन की इंडिया हेड बीना नारायणन, उर्वशी, सहायता संस्था की रेनू सैगल और दमन ने भी भाग लिया और निरंतर सहयोग का भरोसा दिलाया।
अधिकांश मरीजों को मिल रही निशुल्क दवा : डॉ. विवेक लाल
पीजीआईएमईआर के निदेशक डॉ. विवेक लाल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना और जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता ने मरीजों के लिए उपचार को और सुलभ बना दिया है। अब अधिकांश मरीज निःशुल्क और प्रभावी दवाओं तक पहुंच पा रहे हैं।