Patiala News: श्री श्री सुदर्शन की पटियाला में 7 दिवसीय निःशुल्क वर्कशॉप कल से
जीवन में खुशहाली, स्वास्थ्य और ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से मास्टर ऑफ द यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर, मॉडल टाउन, पटियाला में 7 दिवसीय निःशुल्क “10 प्लस वर्कशॉप” का आयोजन किया जा रहा...
जीवन में खुशहाली, स्वास्थ्य और ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से मास्टर ऑफ द यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर, मॉडल टाउन, पटियाला में 7 दिवसीय निःशुल्क “10 प्लस वर्कशॉप” का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष कार्यशाला 10 से 16 नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगी।
इस निःशुल्क वर्कशॉप का उद्देश्य लोगों को तनावमुक्त, प्रसन्न और ऊर्जावान जीवन जीने की कला सिखाना है। इसमें श्री श्री सुदर्शन जी प्रतिभागियों को चिंता, क्रोध और आलस्य से मुक्ति, कार्यकुशलता में वृद्धि, तथा सकारात्मक सोच और संबंधों में सामंजस्य की शिक्षा देंगे।
10 से 17 वर्ष तक के बच्चों को माता-पिता के साथ आने की अनुमति होगी, जबकि उससे अधिक आयु वाले सभी लोग भाग लेने के पात्र हैं। कार्यशाला में छात्रों को कम समय में अधिक याद रखने, स्मरण शक्ति बढ़ाने और हर समय प्रसन्न रहने के उपाय बताए जाएंगे।
वर्कशॉप के प्रथम दिन (सोमवार) उपस्थित होना अनिवार्य है। सभी प्रतिभागियों को आवश्यक सामग्री निःशुल्क दी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएँ https://aohl.in/form/guestentryform?cui=14 लिंक पर जाएं।

