Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘पटियाला की राव’ को वाटर फ्रंट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा सकता है विकसित : मनीष तिवारी

सांसद ने बाढ़ प्रभावित लोगों से की मुलाकात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
-चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी रविवार को पटियाला की राव में आई बाढ़ से प्रभावित डड्डूमाजरा और धनास गांवों का दौरा करते हुए।-हप्र
Advertisement
चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने पटियाला की राव में आई बाढ़ से प्रभावित डड्डूमाजरा और धनास गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस संबंध में उन्होंने प्रशासन से पटियाला की राव की उचित ड्रेजिंग करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि पटियाला की राव में आई बाढ़ से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने प्रशासन से इस आपदा से प्रभावित ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने को कहा। सांसद ने ज़ोर देते हुए कहा कि अगर पटियाला की राव की सफाई की जाए, उसके किनारों को मज़बूत किया जाए और अन्य सुधार किए जाएं। इससे तो न केवल लोगों की समस्याएं हल होंगी, बल्कि इसे वाटर फ्रंट प्रोजेक्ट के रूप में भी विकसित किया जा सकता है। सांसद तिवारी ने बताया कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए धनास पुल से तोगा पुल तक सड़क निर्माण और मौजूदा पुल को ऊंचा करने की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही, उन्होंने डड्डू माजरा डंपिंग ग्राउंड से रिसने वाले पानी के कारण दलदली क्षेत्र को साफ करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम मिलकर प्रयास करें तो यह एक महत्वपूर्ण परियोजना बन सकती है। इस मौके पर पूर्व मेयर कुलदीप कुमार, चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता दिलावर सिंह और नरिंदर चौधरी, राजेश धीमान, कुलदीप सिंह सैनी, सुखदेव धीमान, सुरिंदर सिंह, तारा सिंह, जसपाल सिंह, जसबीर सिंह, अमन स्लैच, कुलतार सिंह, राकेश कुमार भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×