Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘मध्य प्रदेश में कृषि आधारित मॉडल स्थापित करेगा पतंजलि’

किसानों को बेहतर संसाधन और तकनीकी मदद देंगे : आचार्य बालकृष्ण

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कृषि विकास संबंधी विशेष कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण एवं वरिष्ठ अधिकारी।
Advertisement

चंडीगढ़, 23 अप्रैल (ट्रिन्यू)

पतंजलि योगपीठ मध्य प्रदेश में बंजर भूमि पर नयी तकनीक और संसाधन के जरिये कृषि आधारित मॉडल स्थापित करेगा। इस दिशा में जिला मऊगंज की बंजर और ऊसर भूमि पर पहले काम होगा।

Advertisement

पिछले दिनों मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और विभाग के अन्य अधिकारियों ने मऊगंज स्थित उक्त भूमि की रजिस्ट्री की कॉपी का स्थानांतरण पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के माध्यम से पतंजलि को किया। आचार्य ने मऊगंज के डीएम संजय कुमार जैन के साथ भूमि का निरीक्षण कर भावी योजनाओं पर चर्चा की।

Advertisement

इस मौके पर बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि ने विंध्य क्षेत्र के लिए औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन के तहत राज्य में किसानों की समृद्धि बढ़ाने, रोजगार के अवसर पैदा करने और क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक व्यापक और समग्र योजना विकसित की है। योजना का उद्देश्य न केवल आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है, बल्कि स्थानीय समुदायों के बीच जागरूकता और कौशल विकास को भी बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि यह अभिनव पहल राज्य में कृषि आधारित मॉडल स्थापित करेगी, जिसमें फसल विविधीकरण, प्रशिक्षण केंद्र, बीज इकाइयां, प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयां शामिल रहेंगी, ताकि किसानों को बेहतर संसाधनों और तकनीकी सहायता प्रदान की जा सके। नयी प्रक्रिया के जरिये कीटनाशकों, रासायनिक उर्वरकों और अत्यधिक पानी के उपयोग पर किसानों की निर्भरता कम हो जाएगी, जिससे उनकी उत्पादन लागत में कमी आएगी और वे अधिक स्थायी कृषि प्रथाओं को अपनाने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर आरओ एमपीआईडीसी लिमिटेड, रीवा के कार्यकारी निदेशक यूके तिवारी, महाप्रबंधक नवेंदु शुक्ला तथा एक्सीक्यूटिव इंजीनियर केके गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
×