PGGC-11 के वार्षिक खेल महोत्सव में दिखा जुनून, मैदान में चमके सितारे
चंडीगढ़, 4 मार्च (ट्रिन्यू)
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-11 (PGGC-11) का 70वां वार्षिक खेल महोत्सव उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। छात्रों ने मैदान में अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों का जोश भी अपने चरम पर पहुंच गया। यह महोत्सव केवल खेलों का ही नहीं, बल्कि संघर्ष, मेहनत और जज्बे का प्रतीक बनकर उभरा।
समारोह के मुख्य अतिथि, चंडीगढ़ प्रशासन के उच्च शिक्षा निदेशक रुबिंदरजीत सिंह बराड़ ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं हैं, बल्कि ये अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देते हैं, जो जीवन में सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं।
इस मौके पर ओलंपियन मुक्केबाज जितेंद्र सिंह और हरियाणा के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स मंजीत चाहल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. डॉ. रमा अरोड़ा ने इस महोत्सव को छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
खेल के मैदान में चमके सितारे
खिलाड़ियों ने ट्रैक और फील्ड इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया और कई नए रिकॉर्ड बनाए।
- 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): बीएससी अंतिम वर्ष के हितेश सिंह ने 12.84 सेकंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान हासिल किया।
- स्टीपलचेज (3KM, बालिका वर्ग): मुस्कान (बी.पी.एड) ने 15:18:81 मिनट में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।
- भाला फेंक (बालक वर्ग): अभिषेक पांडेय ने 41.47 मीटर भाला फेंककर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- शॉटपुट (महिला शिक्षकों की स्पर्धा): मोनिका दिमान ने 4.64 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता।
- रिले दौड़ (4x100 मीटर और 4x400 मीटर): टीम स्पर्धाओं में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जहां छात्रों ने अपनी टीम भावना और रणनीतिक कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।