डेरा में पारवाला की ‘बी टीम’ ने जीता टूर्नामेंट, गांव में हुआ जोरदार स्वागत
डेरा गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पारवाला की बी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। टीम की जीत के बाद गांव में खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। टीम के खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया और फाइनल मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। जीत के बाद गांव के चौपाल पर खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने खिलाड़ियों को कंधों पर उठाकर जश्न मनाया। इस मौके पर लाल सिंह, प्रवीण कुमार, राजकुमार और सतपाल ने कहा कि क्रिकेट टीम ने गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह टीम लगातार बाहर जाकर भी टूर्नामेंट जीत रही है, जिससे युवाओं का मनोबल बढ़ा है।
गांव के क्रिकेट प्रेमियों ने खिलाड़ियों को अपनी प्रेरणा बताते हुए कहा कि ऐसी जीतें केवल खेल ही नहीं, बल्कि भाईचारे और उत्साह की भी मिसाल होती हैं। ग्रामीणों ने आशा जताई कि आगे भी यह टीम और ऊंचाइयों को छुएगी और गांव का नाम प्रदेश स्तर पर चमकाएगी।