Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सेक्टर 26 में पैरी की हत्या से गैंगवार फिर भड़की

हरि बॉक्सर के नए ऑडियो से तनाव बढ़ा, बराड़ गुट पर आरोप तेज

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
सेक्टर 26 में इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या ने ट्राइसिटी में गैंगवार की आग को एक बार फिर भड़का दिया है। वारदात के दो दिन बाद बुधवार को गैंगस्टर हरि बॉक्सर का नया ऑडियो सामने आया जिसने माहौल में और तनाव घोल दिया। यह संदेश गोल्डी बराड़ के मंगलवार को जारी भावनात्मक वॉइस नोट का सीधा जवाब माना जा रहा है।

हरि बॉक्सर ने आरोप लगाया कि पैरी को बराड़ और रोहित गोदारा से उसकी कथित नजदीकी के चलते निशाना बनाया गया। उसने बराड़ को ‘ऑनलाइन डॉन’ बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पोस्टों के जरिये वह अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करता है। बराड़ का नाम बिश्नोई नेटवर्क से लंबे समय तक जुड़ने के कारण पहले भी विवादों में रहा है, विशेषकर तब जब सन 2022 में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गिरोह ने सार्वजनिक की थी।

Advertisement

11 राउंड फायरिंग, सात गोलियां सीने में

पुलिस जांच में सामने आया कि हमलावरों ने पैरी पर बेहद नजदीक से 11 राउंड फायर किए। सात गोलियां उसके सीने और दिल के पास लगीं जिससे साफ है कि हमलावरों का उद्देश्य उसकी हत्या सुनिश्चित करना था। पैरी का अंतिम संस्कार आज सेक्टर 25 में किया गया जहां परिवार और मित्रों ने अंतिम अरदास के बाद उसे विदाई दी।

Advertisement

टिंबर मार्केट फायरिंग से जुड़ रहीं कड़ियां

पुलिस इस हत्या को टिंबर मार्केट फायरिंग केस से भी जोड़कर देख रही है। पंचकूला की दो क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी टीमें भी इस जांच में सहयोग कर रही हैं। पुलिस उन हमलावरों की गतिविधियों की जांच कर रही है जिन्होंने एमडीसी सेक्टर पांच की पार्किंग में सफेद क्रेटा छोड़ी थी। अभी तक किसी बड़ी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।

शूटर पियूष पिपलानी का नाम भी इस मामले में सामने आ रहा है। वह जून में अमरावती में पूर्व कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा की हत्या वाली फायरिंग में आरोपी है। उस वारदात के बाद उसने वीडियो जारी कर दावा किया था कि उसे लॉरेंस और अन्मोल बिश्नोई का समर्थन है। पैरी हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में भी उसका हैशटैग इस्तेमाल हुआ जिसे हरि बॉक्सर और आरजू बिश्नोई ने साझा किया।

बराड़ और बॉक्सर में खुला टकराव

हरि बॉक्सर ने अपने ऑडियो में दावा किया कि अमृतसर फायरिंग में अपना नाम जोड़ने की इच्छा बराड़ ने खुद जताई थी। उसने दुबई में सिप्पा भाई की हत्या का उदाहरण देते हुए कहा कि पैरी को भी उसी साजिश से जोड़कर निशाना बनाया गया।

फिलहाल गैंगस्टरों के बयानबाजी युद्ध जारी है जबकि चंडीगढ़ और पंचकूला पुलिस हमलावरों की पहचान और पकड़ की दिशा में तेजी से काम कर रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ट्राइसिटी में उगाही आधारित गैंग संस्कृति तेजी से पांव पसार रही है और पैरी की हत्या इस बढ़ते संघर्ष की गंभीर कड़ी बन गई है।

Advertisement
×