मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पैरोल जंपर हत्यारा मौलीजागरां से गिरफ्तार

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 16 फरवरी (हप्र) डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने हत्या मामले में पेरोल जम्पर को देसी कट्टे समेत दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य मामले में 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 16 फरवरी (हप्र)

डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने हत्या मामले में पेरोल जम्पर को देसी कट्टे समेत दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य मामले में 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80 ग्राम हेरोइन बरामद की है। डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की डीएसपी सीता देवी को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसके बाद हत्या के मामले में पैरोल जंपर अर्जुन ठाकुर को मौलीजागरां से गिरफ्तार किया गया। अर्जुन हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। इसके अलावा पुलिस ने धनास में नाका लगाकर एक अल्टो कार से 58.37 ग्राम हेरोइन के साथ अहमद पाल सिंह, सतनाम और बलजीत को पकड़ा। वहीं चोरी की ज़ेन कार में घूम रहे बलविंदर सिंह उर्फ काला को 21.63 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि अर्जुन अभी पुलिस रिमांड पर है।

Advertisement

Advertisement
Show comments