बरवाला, 9 अप्रैल (निस)
गांव कोट स्थित श्री अद्वैत स्वरूप हीरापुरी परमज्ञान ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में अभिभावको ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों के विरोध के बाद मौके पर पहले डायल-112 पहुंची और उसके बाद रामगढ़ पुलिस चौकी से पुलिस पहुंची। पुलिस प्रिंसीपल से मिली और लोगों के विरोध बारे बताया। उसके बाद प्रिंसीपल अभिभावकों से बात करने पहुंची और अपनी बात रखी। उसके बाद अभिभावकों ने फीस बढ़ोत्तरी पर अपनी बात रखी। अंत में यह तय हुआ कि 15 अप्रैल तक स्कूल बोर्ड की मीटिंग हो जाए। क्योंकि अभिभावकों की मांग पर प्रिंसीपल ने भरोसा दिलाया था कि फीस बढ़ोतरी की मांग वो स्कूल बोर्ड की कमेटी के समक्ष रखेंगी। अभिभावक तब तक विरोध नहीं करने पर राजी हो गए।
अभिभावकों ने बताया कि गलत तरीके से काफी ज्यादा फीस बढ़ाई जा रही है। अभिभावक चौथी बार यहां अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पहुंचे। किताबें बहुत महंगी मिल रही हैं। बोर्ड की मीटिंग से पहले फीस स्ट्रक्चर लागू नहीं कर सकते हैं। फीस तो बढ़ाकर ले रहे हैं और स्लिप पुराने फीस स्ट्रक्चर के हिसाब से दे रहे हैं। यह अन्याय है और शिक्षा विभाग भी इस पूरे मामले में सोया हुआ है। प्रिंसीपल वंदना त्रिपाठी बोली, बोर्ड की मीटिंग में अभिभावकों की बात रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी ज्वाइन किया है। सभी इश्यू को समझने की कोशिश कर रही हैं। फीस बढ़ाने का फैसला अकेले उनकर नहीं है। कमेटी का फैसला है, इसे लागू करना पड़ेगा। अब इस पर फैसला कमेटी को करना है।