Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब के पैरा एथलीटों को किया सम्मानित

सिरेब्रल पाल्सी खिलाड़ियों के हौसले को सलाम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में बुधवार को एक सिरेब्रल पाल्सी खिलाड़ी को सम्मानित करते डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी।
Advertisement

मोहाली, 4 जून (निस)

सिरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ पंजाब द्वारा फेज 11 स्थित नेबरहुड पार्क में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उन पैरा एथलीटों को सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब का नाम रोशन किया। ये एथलीट 3 से 6 अक्तमबर, 2024 को नडियाद, गुजरात में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप और 15 से 17 जुलाई, 2024 को बेंगलुरु में हुई 13वीं जूनियर और सब-जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीत चुके हैं। मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सिरेब्रल पाल्सी जैसी चुनौतियों के बावजूद ये खिलाड़ी आत्मविश्वास, जीत की लगन और संकल्प की मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि इनकी सफलता यह साबित करती है कि अगर मनोबल ऊंचा हो तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती। ये खिलाड़ी न सिर्फ पदक जीत रहे हैं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन रहे हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में गुरमेल सिंह सिद्धू (ब्रैम्पटन, कनाडा) और उनकी पत्नी सुखिंदर कौर सिद्धू, काउंसलर कुलवंत सिंह क्लेयर, पूर्व काउंसलर सुखविंदर सिंह बरनाला, समाजसेवी डॉ. मनिंदर कौर गांधी, प्रिंसिपल मनजीत कौर, पूर्व मुख्य कोच और 1978 एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट हरकमल सिंह, कोच बबीता, चंद्र शेखर, अजायब सिंह (बाकरपुर), गुरमीत सिंह सियाण, बलवीर सिंह सोहल, मनजीत ओबेरॉय, मुख्य इंजीनियर डी.एस. मान और विकास अधिकारी सतीश कुमार शर्मा शामिल हुए। सम्मान समारोह में मंगत सिंह (अटारी, अमृतसर), विशाल, तमन्ना, किशन (मोहाली), हरमजोत सिंह (कुराली), मुस्कान मलोट (मुक्तसर साहिब), गुरजीत कौर (पिंड रायपुर खुर्द, चंडीगढ़), अनुष्का (जगतपुरा, मोहाली), रमनीप सिंह और बलवंत सिंह (फतेहगढ़ साहिब) को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। युवा एथलीट किस्मत कौर की उपस्थिति भी समारोह की खास बात रही। डिप्टी मेयर बेदी ने सोसाइटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार और समाज को इन खिलाड़ियों के लिए और अधिक अवसर और संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए ताकि ये और ऊंचाइयां छू सकें।

Advertisement

Advertisement
×