Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पैंटोमैथ ने भव्य समारोह में प्रदान किए बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स

द ट्रिब्यून साझीदार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में शुक्रवार को हयात रीजेंसी में आयोजित भव्य समारोह में बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 प्राप्त करने वाले विजेता व मेहमान। -विक्की
Advertisement

द ट्रिब्यून के सहयोग से पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स ने बिजनेस फोरम ‘एक्सेस द वॉल्ट’ के हिस्से के रूप में आज हयात रीजेंसी में बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में 50 चुने हुए बिजनेस संस्थापकों और प्रमोटरों ने व्यापार परिवर्तन, व्यवसायों में अगली पीढ़ी के नेतृत्व की भागीदारी और भविष्य के लिए तैयार रणनीतियों पर एक क्यूरेटेड संवाद में भाग लिया। यह पुरस्कार पूरी तरह से योग्यता के आधार पर व बिना किसी नामांकन या शुल्क के प्रदान किए गए। प्रत्येक विजेता को पैंटोमैथ की शोध टीम द्वारा तैयार की गई एक अनुकूलित व्यावसायिक और वित्तीय अंतर्दृष्टि रिपोर्ट प्राप्त हुई। खचाखच भरे बॉलरूम में इन पुरस्कारों द्वारा क्षेत्र की कुछ सबसे प्रभावशाली कंपनियों को मान्यता दी। स्कॉट-एडिल, लीफोर्ड, माधव केआरजी और विर्गो लेमिनेट्स को क्षेत्र के ब्रांड लीडर के रूप में सम्मानित किया गया। हार्टेक, थियोन, सु-कैम, चीमा बॉयलर्स और रेनी स्ट्रिप्स को एडवांसिंग लीडर पुरस्कार मिला। स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेस को सर्वश्रेष्ठ नवाचार पुरस्कार से सम्मानित किया गया, होमलैंड ग्रुप को रियल्टी में सर्वश्रेष्ठ ब्रांड से सम्मानित किया गया और एसपीएस कंस्ट्रक्शन को सर्वश्रेष्ठ इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का पुरस्कार मिला। बड़े पैमाने पर और बाधित करने वाले व्यवसायों के लिए उच्च-मूल्य के अवसरों को अनलॉक करने के विषय पर, फोरम ने वास्तविक जीवन के केस स्टडीज, पीढ़ीगत व्यावसायिक अंतर्दृष्टि, एआई एकीकरण और रणनीतिक पूंजी स्थिति का एक अनूठा मिश्रण प्रदर्शित किया।

प्रख्यात वक्ताओं में लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (रिटायर्ड) ने प्रभावशाली भाषण दिया। इनके साथ ही हेमंत काबरा (बगॉस ऑटो), सुनवी अग्रवाल (स्कॉट-एडिल ग्रुप), मधु लुनावत (द वेल्थ कंपनी), निमेश शाह (सीएनबीसी-टीवी18), अंकित मैनी (वीरा ग्रुप), महावीर लुनावत (पैंटोमैथ ग्रुप) और क्वालिटी पावर, एनेक्स इन्फोटेक्नोलॉजीज के नेताओं ने भी समारोह को संबोधित किया। एजेंडा में ‘धंधा थ्रू जेनरेशन’, ‘बिना ब्याज का पैसा’ और ‘मैक्सिमाइजिंग यू: फ्रॉम कैपिटल टू कंपाउंडिंग’ जैसे आकर्षक सत्र शामिल थे।

Advertisement

कार्यक्रम का समापन ‘द वॉल्ट’ पर एक सत्र के साथ हुआ, जिसमें पैंटोमथ की विशिष्ट पूंजी और सहयोग पारिस्थितिकी तंत्र की झलक पेश की गई। पैंटोमथ कैपिटल के एमडी महावीर लुनावत ने कहा कि यह एक मंच से कहीं अधिक है। यह एक विश्वसनीय पारिस्थितिकी तंत्र है जहां भारत के सबसे प्रतिभाशाली व्यापारिक दिमाग लेनदेन से परे एकत्र होते हैं। इसमें पैंटोमैथ के संदेश को दोहराया गया कि जब हम महासागर हैं तो शार्क क्यों बनें।

Advertisement
×