ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंजाब यूनिवर्सिटी में वार्षिक खेल प्रतियोगिता

फुटबॉल, शतरंज, रस्साकशी में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
पंजाब यूनिवर्सिटी
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 मार्च (हप्र)

पंजाब यूनिवर्सिटी के फुटबॉल मैदान पर 40वीं दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता ‘स्पोर्ट4चेंज’ सोमवार को साइंस क्विज के साथ संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisement

मणिपुर स्टूडेंट्स एसोसिएशन चंडीगढ़ (एमएसएसी) और युवसत्ता, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग का समर्थन प्राप्त था। इस कार्यक्रम में फुटबॉल, शतरंज, कैरम, रस्साकशी, शॉट पुट और कई अन्य प्रतियोगिताएं शामिल थीं। यह कार्यक्रम न केवल खेलों का उत्सव था, बल्कि विज्ञान से संबंधित विषयों पर केंद्रित एक विशेष क्विज प्रतियोगिता के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व को भी मान्यता देता था।

एक्शन से भरपूर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईएफएस अधिकारी बसंत राजकुमार ने किया। जबकि बैडमिंटन कोच एच. शारदा देवी, युवसत्ता-एनजीओ के कार्यकारी सदस्य सतीश झाम्ब और अंतर्राष्ट्रीय सिख परिसंघ के कर्नल जेएस मुल्तानी सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

इस आयोजन का मुख्य आकर्षण फुटबॉल था, जिसमें 22 पुरुष टीमों और 3 महिला टीमों ने खिताब के लिए कड़ी टक्कर दी। खेल में कई रोमांचक पल और शानदार प्रदर्शन देखने को मिले, जिसमें मणिपुरी छात्रों की बेहतरीन प्रतिभा देखने को मिली। टीम अनएक्सपेक्टेड ने विजेता ट्रॉफी और टीम लोकतक ने पुरुष रनर्स अप ट्रॉफी जीती।

टीम एमएसएसी और टीम ज़ेलियानग्रोंग एफसी ने महिलाओं के लिए क्रमश: विजेता और उपविजेता की ट्रॉफी जीती। फुटबॉल के साथ-साथ प्रतिभागियों ने शतरंज, कैरम, शक्ति-आधारित रस्साकशी और शॉट पुट जैसी अन्य स्पर्धाओं में भी भाग लिया। वहीं, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में पीजीजीसीजी 11 की सोफिया लैशराम और डीएवी कॉलेज की याइमा ओइनम क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहीं।

Advertisement