मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Panjab University अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह 2025 : पंजाब यूनिवर्सिटी में जुटेंगे 25 देशों के वैज्ञानिक

Panjab University पंजाब यूनिवर्सिटी में 15 से 19 सितंबर तक ‘अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सप्ताह 2025’ आयोजित होगा। डॉ. एसएसबी यूआईसीईटी ऑडिटोरियम में होने वाला यह पांच दिवसीय सम्मेलन ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से जीवन का रूपांतरण’ विषय पर...
Advertisement

Panjab University पंजाब यूनिवर्सिटी में 15 से 19 सितंबर तक ‘अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सप्ताह 2025’ आयोजित होगा। डॉ. एसएसबी यूआईसीईटी ऑडिटोरियम में होने वाला यह पांच दिवसीय सम्मेलन ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से जीवन का रूपांतरण’ विषय पर केंद्रित है। इसमें 25 से अधिक देशों से आए वैज्ञानिक और विशेषज्ञ अपनी शोध और अनुभव साझा करेंगे।

सम्मेलन में बायोटेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जलवायु परिवर्तन, बायोमेडिकल साइंसेज, मैटेरियल साइंसेज और डिजिटल इनोवेशन जैसे 15 से अधिक विषयों पर गहन चर्चा होगी। वक्ताओं में ड्यूक यूनिवर्सिटी (अमेरिका) के प्रो. आशुतोष वी. कोटवाल, यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न डेनमार्क के प्रो. योगेंद्र मिश्रा, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूके) के प्रो. विवेक दुआ, यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूकैसल (ऑस्ट्रेलिया) के प्रो. गुरविंदर सिंह, योकोहामा नेशनल यूनिवर्सिटी (जापान) के प्रो. काज़ुतोशी इजीमा सहित ईरान, ब्राजील, कनाडा और सऊदी अरब के प्रमुख वैज्ञानिक शामिल होंगे।

Advertisement

कुलपति प्रो. रेनू विग ने कहा कि यह आयोजन वैज्ञानिक उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसमें 600 से अधिक शोधकर्ता, छात्र और उद्योग विशेषज्ञ भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान शोध प्रदर्शनी, सतत विकास लक्ष्यों पर केंद्रित चर्चाएं और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने वाले विशेष सत्र आयोजित होंगे।

Advertisement
Tags :
International Science WeekPanjab UniversityScientific Conferenceअंतरराष्ट्रीय विज्ञान सप्ताहपंजाब यूनिवर्सिटीवैज्ञानिक सम्मेलन
Show comments