पंचकूला में पेपरलेस रजिस्ट्री सिस्टम पहले ही दिन फेल
पंचकूला में सोमवार से शुरु हुआ पेपरलेस रजिस्ट्री सिस्टम तकनीकी खामियों के चलते लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया। डॉक्यूमेंट राइटर्स ने कई बार खरीदारों और विक्रेताओं के कागजात अपलोड करने का प्रयास किया, लेकिन हर बार सिस्टम पर ‘यूएलबी नॉट कनेक्टड’ का एरर दिखाते हुए पहले ही दिन सिस्टम को ठेंगा दिखा दिया। पंचकूला तहसील में सोमवार को पहले ही दिन पेपर लैस सिस्टम से रजिस्ट्री करवाने आए लोग कई लोग घंटों इंतजार के बाद निराश होकर लौट गए। दस्तावेज अपलोड न होने से अधिकारी और कर्मचारी खाली बैठे रहे। लोगों का कहना है कि जब तक नया पेपरलैस सिस्टम पूरी तरह तैयार और स्थिर नहीं हो जाता, तब तक पुराने सिस्टम को जारी रखा जाना चाहिए, ताकि आम जनता को परेशानी न झेलनी पड़े। डॉक्यूमेंट राइटर्स ने भी प्रशासन से आग्रह किया कि तकनीकी सुधार होने तक पुरानी व्यवस्था को अस्थाई रूप से बहाल किया जाए ताकि रजिस्ट्री कार्य सुचारू रूप से चल सके। मोरनी, कालका और बरवाला में भी रजिस्ट्री नहीं हो पाई।
लोगों ने कहा कि सरकार की मंशा तो अच्छी है, लेकिन इसे बिना पूरी तैयारी के लागू कर दिया गया, जिसके चलते पहले दिन रजिस्ट्री कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। पंचकूला निवासी एसपी आरोड़ा ने कहा कि पहले पंचकूला तहसील में 25 से 30 रजिस्ट्री रोजाना होती है लेकिन सोमवार को एक भी रजिस्ट्री नहीं हो पायी। उन्होंने कहा कि डाक्यूमेंट्स सबमिट नहीं हो पा रहे और सिस्टम अपडेट नहीं है। यह स्थिति कम से कम अगले 10 दिनों तक बनी रहेगी। जब तक नया सिस्टम पूरी तरह से कारगर नहीं हो जाता, तब तक पुराना सिस्टम समानांतर रूप से चालू रहना चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो। एनएसयूआई के जिला प्रधान नितिश रावल ने कहा कि पेपरलेस रजिस्ट्री सिस्टम पहले ही दिन लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहा। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम का पहले एक महीने तक ट्रायल देखना चाहिए था और पुराना सिस्टम भी समानांतर चलता रखना चाहिए तांकि लोग परेशान न हो।
