पंचकूला की गुरु टेक इन्फ्रा को केंद्र से मिला बड़ा टॉस्क, AFC इंडिया ने बनाया अपना मान्यता प्राप्त बिजनेस पार्टनर
पंचकूला स्थित गुरु टेक. इन्फ्रा अर्थ प्राइवेट लिमिटेड को एएफसी इंडिया लिमिटेड ने अपने मान्यता प्राप्त बिजनेस पार्टनर के रूप में अधिकृत किया है। कंपनी का रजिस्टर्ड कार्यालय सेक्टर-21, पंचकूला में है। इस कंपनी को बिजेंद्र कुमार चला रहे हैं, जो लम्बे समय से कौशल विकास के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। एएफसी इंडिया लिमिटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर डॉ. एनपी बडूनी द्वारा जारी पत्र में कंपनी की क्षमताओं और योग्यता का मूल्यांकन कर यह निर्णय लिया गया है।
इसके तहत गुरु टेक. इन्फ्रा अर्थ प्रा. लि. अब सरकारी परियोजनाओं, स्किल डेवलपमेंट (आईटी, अपैरल, ऑटोमोटिव, मीडिया एवं एंटरटेनमेंट), कैपेसिटी बिल्डिंग एवं ट्रेनिंग (सीबी एंड टी) सहित विभिन्न क्षेत्रों में परामर्श सेवाएं प्रदान करेगी। इस साझेदारी के अंतर्गत दोनों संगठन आपसी सहमति से संसाधनों का उपयोग करेंगे और तकनीकी विशेषज्ञता साझा करेंगे। हालांकि यह साझेदारी किसी प्रकार का पार्टनरशिप, ज्वाइंट वेंचर या एक्सक्लूसिव अधिकार प्रदान नहीं करेगी। प्रत्येक प्रोजेक्ट के लिए अलग से समझौता किया जाएगा।
निर्धारित नियमों के अनुसार, कोई भी संगठन दूसरे की बौद्धिक संपदा या लोगो बिना पूर्व अनुमति के उपयोग नहीं कर सकेगा। यह समझौता दो वर्ष की अवधि के लिए होगा, जिसे आपसी सहमति से आगे बढ़ाया जा सकेगा। एएफसी इंडिया लिमिटेड ने इस कदम को परस्पर लाभकारी सहयोग बताते हुए विश्वास जताया है कि आने वाले समय में दोनों संस्थाएं मिलकर सरकारी और अन्य परियोजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।