चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में छायी पंचकूला की बेटी
चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में पंचकूला की सुहावी जिंदल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया 19वां रैंक हासिल किया है। साथ ही सुहावी जिंदल ने ट्राईसिटी में पहला स्थान पाया। सुहावी अग्रवाल सभा पंचकूला के संयोजक अमित जिंदल की बेटी हैं।
सीए की परीक्षा में उसका यह पहला अटेम्पट था। सुहावी ने 10वीं हंसराज स्कूल सेक्टर-6 पंचकूला, 12वीं सेंट कबीर सेक्टर-26 चंडीगढ़ और बी.कॉम एसडी कॉलेज चंडीगढ़ से की है। सुहावी रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ाई करती थीं। सोशल मीडिया से उन्होंने पूरी तरह दूरी बनाई हुई थी।
उन्हें बैडमिंटन, रीडिंग और ट्रैवलिंग का शौक है। सुहावी के पिता अमित जिंदल ने बताया कि बड़ी बेटी अक्षिना जिंदल बीटेक है और उसने अपनी कंपनी खोली है। छोटी बेटी ने सीए बनकर समाज एवं देश के काम आने का फैसला लिया है। सुहावी जिंदल ने बताया कि उन्हें पहले उम्मीद नहीं थी कि इतना अच्छा रैंक आ जाएगा। परीक्षा कठिन थी मगर उनका पेपर अन्य से बेहतर हुआ। उन्होंने कहा, ‘मुझे शुरू से ही शौक था कि परिवार की लाइन से हटकर कुछ करना है। अकाउंट्स में रुचि थी और आज मुझे खुशी है कि मैं सीए बन गई हूं।’ उन्होंने कहा कि इसमें उनकी मां गार्गी जिंदल की भूमिका भी अहम रही है जिससे उसे
प्रेरणा मिली।
