मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचकूला की हालत खराब, ‘कागजी विकास’ से शहरवासी नाखुश

मेयर, निगम और एचएसवीपी अधिकारियों से मांगा जबाव
Advertisement

करोड़ों की ग्रांट जारी होने के बावजूद पंचकूला शहर की हालत खराब हो रही है। शहरवासी कागजी विकास से परेशान होकर मेयर, नगर निगम आयुक्त और एचएसवीपी के अधिकारियों से शहर के विकास के लिए खर्च किए गए करोड़ों रुपए पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं।

सड़कों की खराब हालत : मनोज अग्रवाल

इनेलो के जिला शहरी प्रधान मनोज अग्रवाल ने कहा कि पंचकूला शहर की सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है। हाल ही में बनी सड़कों में भी बारिश ने गड्ढे कर उनकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि लाखों रुपए की लागत से बनाए गए चौक भी अपना हाल खुद ही बयां कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचकूला के विकास के दावे महज कागजी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यहां खर्च किए गए पैसे की जांच करवाए ।

Advertisement

सेक्टरों में मंडराते हैं आवारा पशु : पवन जैन

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पवन जैन ने कहा कि शहर में आधा दर्जन के करीब गौशालाएं होने के बावजूद गाय और नंदी सड़कों पर घूम कर वाहन चालकों के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सेक्टर नहीं है जहां आवारा पशु दिन भर सड़कों पर घूम कर लोगों के नाक में दम न करते हों। उन्होंने कहा कि निगम आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में छोड़ता होता तो यह हाल न होता।

शहर में गंदगी का आलम : योगिंदर क्वात्रा

पंचकूला के सेक्टर 20 निवासी योगिंदर क्वात्रा ने मेयर कुलभूषण गोयल और नगर निगम के कमिश्नर से पूछा है कि 2 करोड़ में गार्बेज उठाने का कांट्रेक्ट देने के बाद भी सेक्टर 20 पंचकूला में पड़ी गंदगी के कारण नरक जैसी स्थिति का आभास हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सोसाइटियों से गार्बेज नहीं उठता फिर भी प्रॉपर्टी टैक्स में गार्बेज चार्ज लग कर आते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी परेशानी में जी रहा है। मौली जागरां से पंचकूला आते समय गंदगी के ढेर लगे हैं। उन्होंने कहा कि बयानबाजी कर वाहवाही बटोरी जा रही है जबकि हकीकत में परिणाम जीरो है।

वाकिंग ट्रैक, फुटपाथों पर कांग्रेस घास का कब्जा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेद्र राठी ने कहा कि पंचकूला की सड़कों के साथ-साथ बनाए गए वॉकिंग ट्रैक, फुटपाथों पर कांग्रेस घास ने कब्जा कर रखा है। हाउसिंंग बाेर्ड चौक से लेकर सेक्टर 12 तक सड़क के दोनों ओर फैली घास से जहरीले जीव निकल कर पैदल चलने वालों को कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहर में विकास के दावे किए जाते हैं जो कि कागजी साबित हो रहे हैं, जबकि धरातल पर पंचकूला में समस्याओं की भरमार है।

मार्केटों में अवैध कब्जों की भरमार : ओपी सिहाग

जननायक जनता पार्टी के जिला शहरी अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि नगर निगम, एचएसवीपी और मेयर शहर के विकास के चाहे जितने भी दावे कर लें, लेकिन पंचकूला की जनता हकीकत को जान चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले सालों में पंचकूला शहर की समस्याओं की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि शहर की मार्केटों में अवैध कब्जों की भरमार है, अवैध रेहड़ियों से मार्केटें अटी पड़ी हैं, हालांकि नगर निगम और एचएसवीपी अभियान चलाने का दावा करता है लेकिन हालत जस के तस बने रहते हैं। सड़कों पर रेहड़ी वालों के कब्जे के कारण हादसों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Advertisement
Show comments