मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

2 करोड़ रुपये उठेगा पंचकूला का सीएंडडी वेस्ट

नगर निगम पंचकूला की वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक आयोजित
Advertisement

Advertisement

 

नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निगम आयुक्त आरके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में पंचकूला से कंक्रीट एवं डेमोलिस्ट वेस्ट उठाने के लिए सवा 2 करोड़ रुपये के टेंडर लगाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। एजेंसी द्वारा पूरे शहर से कंक्रीट एवं डेमोलिस्ट वेस्ट को उठाकर उसे रियूज करने का काम किया जाएगा। सिलेक्ट एजेंसी को नगर निगम एरिया में सीएंडडी वेस्ट की कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, प्रोसेसिंग एंड रिसाइक्लिंग का काम संभालना होगा। इसके अतिरिक्त 1.20 करोड़ सेक्टर-26 की सडक़ों की रिकारपेटिंग करवाने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इस बैठक में कुछ अन्य टेंडर भी रखे थे, लेकिन आयुक्त आरके सिंह ने इन टेंडरों की विस्तृत जानकारी लाने को कहा और अगली बैठक बुधवार को रखी गई है। इस अवसर पर डीएमसी अपूर्व चौधरी, पार्षद सुनीत सिंगला एवं गुरमेल कौर भी उपस्थित रहे।

\Bमहापौर ने सेक्टर-27 वृद्धाश्रम का किया दौरा: \Bमहापौर कुलभूषण गोयल एवं निगम आयुक्त आरके सिंह ने शुक्रवार को वृद्धाश्रम, सेक्टर 27 का निरीक्षण किया। इस वृद्धाश्रम को चलाने के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है और अगले सप्ताह कंपनी अपना कार्य शुरू कर देगी। आरके सिंह ने निर्देश दिए कि बुजुर्गों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। इस वृद्धाश्रम का उद्घाटन 5 जनवरी, 2024 को हुआ था। यह सात मंजिला इमारत है जिसमें 92 कमरे हैं और 184 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था है। इस वृद्धाश्रम का निर्माण 12 करोड़ रुपये से किया गया है। बुजुर्गों की सुविधा के लिए लिफ्ट की व्यवस्था है। आधुनिक रसोईघर है। भूतल पार्किंग की सुविधा है जिसमें 100 वाहन खड़े हो सकते हैं। आरामदायक जीवन के लिए अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

 

 

 

Advertisement
Show comments