पंचकूला जिला परिषद के चेयरमैन ने उठाई आवाज : बारिश प्रभावित इलाकों के लिए मांगी राहत
पंचकूला जिले में हाल की भारी बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा ने शनिवार को एडीसी निशा यादव से मुलाकात की। उन्होंने मोरनी, पिंजौर, रायपुररानी और बरवाला ब्लॉकों में प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं...
Advertisement
पंचकूला जिले में हाल की भारी बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा ने शनिवार को एडीसी निशा यादव से मुलाकात की। उन्होंने मोरनी, पिंजौर, रायपुररानी और बरवाला ब्लॉकों में प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं का विस्तार से उल्लेख करते हुए शीघ्र राहत देने की मांग रखी।
सुनील शर्मा ने बैठक के दौरान विशेष राहत कोष बनाए जाने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया, ताकि प्रभावित परिवारों और किसानों को त्वरित सहायता मिल सके। इस अवसर पर सतेंद्र (वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि बरवाला), राजेन्द्र खेड़ावाली, एडवोकेट अश्वनी नागरा, फल्ली मोरनी, सचिन और रजनीश पिंजौर भी मौजूद रहे। एडीसी ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन जल्द ही राहत कार्यों को गति देगा और जनहित में ठोस कदम उठाएगा।
Advertisement
Advertisement