बनभौरी माता की भक्ति से गूंजेगा पंचकूला: नौ दिवसीय धार्मिक महोत्सव 27 अप्रैल से
चंडीगढ़, 26 अप्रैल (ट्रिन्यू)
सेक्टर-19 स्थित प्राचीन शिव मंदिर एक बार फिर आस्था के रंग में रंगने को तैयार है। 27 अप्रैल से यहां बनभौरी माता के नौ दिवसीय धार्मिक महोत्सव की शुरुआत होगी, जो 5 मई तक चलेगा। सैकड़ों दीपों की रोशनी, वेद मंत्रों की गूंज और कन्या पूजन जैसे अनुष्ठानों के बीच यह आयोजन श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का नया अनुभव देगा।
पहले दिन दोपहर 2 बजे बनभौरी धाम से ज्योति लाकर मंदिर में स्थापना की जाएगी। इसके बाद मंगल कलश यात्रा और माता की रसोई का आयोजन श्रद्धालुओं को एकता और सेवा की भावना से जोड़ेगा। रात 9 बजे माता बनभौरी मंगल पाठ से माहौल भक्ति रस में डूब जाएगा।
प्रत्येक दिन विशेष आयोजन
28 अप्रैल से प्रतिदिन कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू होगी। सुबह गणपति पूजन, फिर दुर्गा सप्तशती पाठ, दोपहर को श्रीमद्भागवत कथा और शाम को महायज्ञ होगा। इन आयोजनों के माध्यम से श्रद्धालु आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक जागरण का अनुभव करेंगे।
5 मई को कन्या पूजन
महोत्सव का समापन 5 मई को कन्या पूजन, पूर्णाहुति और भंडारे के साथ होगा। छोटे-छोटे बच्चों को देवी के रूप में पूजने की परंपरा इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगी।
भक्तों की श्रद्धा से सात वर्षों से जारी परंपरा
आचार्य संदीप शास्त्री के अनुसार, यह आयोजन पिछले सात वर्षों से निरंतर श्रद्धा और सहयोग के साथ किया जा रहा है। इस बार प्रवीन मित्तल, तरसेम मित्तल, रवि गर्ग, तरसेम गोयल और सुशीला बंसल की अगुवाई में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।