पंचकूला चार दिन तक सजेगा उत्सव की रंगत में
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव इस वर्ष 18 से 22 सितंबर तक पंचकूला में पूरे उल्लास और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। अग्रवाल समाज की रविवार को सेक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित बैठक में इस चार दिवसीय आयोजन की रूपरेखा तय की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कन्वीनर अमित जिंदल ने बताया कि शहर को एक बार फिर दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन चौक पर ध्वजारोहण और हवन से होगी। इसके अलावा अग्रवाल भवन में ड्राइंग और रंगोली प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, विशाल शोभायात्रा और सम्मान समारोह जैसे विविध सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन किए जाएंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि इस बार युवाओं को विशेष भूमिका दी जाएगी, ताकि नई पीढ़ी को महाराजा अग्रसेन के आदर्शों और इतिहास से जोड़ा जा सके। बैठक में बृजलाल गर्ग, कैलाश मित्तल, कुसुम गुप्ता, राकेश अग्रवाल समेत अनेक अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।