Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंचकूला में चकाचक होगी सफाई, खरीदी जाएंगी दो रोड स्वीपिंग मशीनें

नगर निगम पंचकूला की वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में आयुक्त आरके सिंह,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता करते मेयर कुलभूषण गोयल। -हप्र
Advertisement

नगर निगम पंचकूला की वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में आयुक्त आरके सिंह, संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान, डीएमसी अपूर्व चौधरी, पार्षद सुनीत सिंगला, गुरमेल कौर सहित एक्सईएन, सीनियर अकाउंट्स आफिसर उपस्थित रहे। बैठक में दो नए टेंडर रखे गए। इनमें एक टेंडर के तहत नगर निगम दो रोड स्वीपिंग मशीनें खरीदेगा, जिस पर 1 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत आएगी। इन मशीनों का दो वर्षों तक मेंटनेंस संबंधित कंपनी द्वारा किया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने नगर निगम को पत्र लिखकर अपने सेक्टरों की सफाई नगर निगम से करवाने की मांग की है, लेकिन इस मुद्दे पर निर्णय लंबित रखा गया है। महापौर ने स्पष्ट किया कि निगम के पास सीमित स्टाफ है। फिलहाल केवल एक सीएसआई (चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर) है। प्रस्ताव था कि रोड स्वीपिंग मशीन के साथ कर्मचारी लगाकर इन सेक्टरों की सफाई की जाए, लेकिन महापौर और पार्षदों ने इस पर आपत्ति जताई। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि नगर निगम के सभी सेक्टरों की सड़कों का टेक्निकल सेक्शन पूरा हो चुका है, जिन पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। संबंधित टेंडर 13 अगस्त को खोले जाएंगे। पंचकूला नगर निगम के कार्यालय भवन के निर्माण के लिए तीन टेंडर आनलाइन प्राप्त हो चुके हैं। इनकी टेक्निकल वैल्यूएशन प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम का प्रयास है कि वृद्धाश्रम को अगले सप्ताह तक प्रारंभ कर दिया जाए। शहर की बड़ी सड़कों पर गेंट्री लगाने का कार्य इसी माह पूरा हो जाएगा। गांवों की फिरनी, ड्रेनों और सड़कों के टेंडर 21 अगस्त को खुलेंगे। शहर में वाटर कूलर लगाने का टेंडर 16 अगस्त को खुलेगा। सेक्टर-19 में सामुदायिक केंद्र के निर्माण का टेंडर 15 दिन में अलॉट हो जाएगा। सेक्टर-11 सामुदायिक केंद्र की ड्रॉइंग जांच पूरी हो चुकी है टेक्निकल सेक्शन इस माह में संभावित है । इसका टेंडर अगले महीने खुलेगा। अब तक नगर निगम द्वारा 55 टेंडर ऑनलाइन जारी किए जा चुके हैं, जिन पर कुल मिलाकर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
×