स्लम मुक्त हो पंचकूला : विपुल गोयल
गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चाहते है कि पंचकूला स्लम मुक्त हो। इसके लिए सभी सम्बंधित विभाग सुनिश्चत करे के कही पर भी अवैध अतिक्रमण न हो। उन्होंने कहा की शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा प्रदेशभर में 24 अगस्त से 11 हफ्ते का स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा प्रदेशभर में आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत भी स्वच्छता की अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर के चारों ओर साफ सफाई सुनिश्चित की जाए और मंदिर की ओर आने वाली सभी सड़कों की आवश्यकतानुसार मरम्मत की जाए। उन्होंने कहा कि भंडारे की गुणवत्ता तय मानकों के अनुरूप हो इसके लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। इसके अलावा भंडारे में परोसे जाने वाले व्यंजनों का साप्ताहिक मैन्यू तैयार किया जाए।
उन्होंने कहा की मंदिर परिसर में स्थित वृद्धाश्रम और अन्य भवनों पर सोलर पैनल लगाए जाएं। सभी धर्मशालाओं में साफ सफाई, पेंट व रोगन आदि के कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाए। धर्मशालाओं में बुकिंग की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की जाए। मंदिर परिसर में स्थित सभी शौचालयों की नियमित रूप से साफ सफाई की जाए। महिला और पुरुष शौचालयों के लिए अलग-अलग केयर टेकर नियुक्त किए जाए।
इस अवसर पर विधायक कालका शक्ति रानी शर्मा, मेयर कुलभूषण गोयल, विधानसभा पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा और श्राइन बोर्ड के सदस्य व जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
राहत सामग्री के तीन ट्रक पंजाब भेजे
विपुल गोयल ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर से राहत सामग्री के तीन ट्रकों को झंडी दिखाकर पंजाब के लिए रवाना किया। हरियाणा से लगातार, बाढ से प्रभावित पंजाब को राहत सामग्री ट्रकों के माध्यम से भेजी जा रही है।