पंचकूला की सड़कें बदहाल, मनीष बंसल ने जताई चिंता
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष बंसल ने पंचकूला शहर की सड़कों और साफ-सफाई की बदहाल स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी), पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) और एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष बंसल ने पंचकूला शहर की सड़कों और साफ-सफाई की बदहाल स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी), पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) और एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि शहर की पहचान ही अब संकट में है। उन्होंने कहा कि पहले अधिकारी एवं सत्ताधारी नेता बहाना लगा रहे थे कि बरसात हो रही है, इसलिए सड़कें नहीं बना रहे, लेकिन अब तो बारिश खत्म हो गई है। मनीष बंसल ने बताया कि टूटी सड़कें, गड्ढों से भरे मार्ग और गली-मोहल्लों में सफाई की निरंतर कमी ने आम लोगों का जीवन कठिन बना दिया है। बारिश के दिनों में जलभराव सामान्य हो गया है और दोपहिया वाहन चालक रोज़ाना जोखिम उठाकर इन सड़कों से गुजरने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया की हालत भी बेहद खराब है। बंसल ने सरकार और संबंधित एजेंसियों से तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते सुधार नहीं हुआ तो जनता व्यापक आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी।
फोटो-मनीष बंसल