मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्रद्धा और भक्ति से गूंजा पंचकूला, श्री साईं श्रद्धा भजन संध्या का आयोजन

पंचकूला, 15 जून (हप्र) इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर-5, पंचकूला में शाम श्रद्धा और भक्ति के रंगों में रंग गई, जब श्री साईं सेवा संगठन द्वारा आयोजित “श्री साईं श्रद्धा भजन संध्या ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।...
dainik logo
Advertisement

पंचकूला, 15 जून (हप्र)

इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर-5, पंचकूला में शाम श्रद्धा और भक्ति के रंगों में रंग गई, जब श्री साईं सेवा संगठन द्वारा आयोजित “श्री साईं श्रद्धा भजन संध्या ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6 बजे विधिपूर्वक साईं बाबा की पूजा-अर्चना से हुआ। यह भक्ति संध्या रात्रि 9 बजे तक चली, जिसमें प्रमुख भजन गायक मोहित गुप्ता ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। मंच का संचालन दिल्ली से आए शंकर अनुरागी ने प्रभावशाली शैली में किया। भजनों की शुरुआत ‘जय गणेश जय महादेव’ से हुई, जिसके बाद ‘दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिरड़ी में’, ‘चरणों में अपने रहने दे मुझको’, ‘ना तो शिरड़ी की गलियां सोती हैं’, जैसे भावपूर्ण भजनों ने समां बाँध दिया। आयोजनकर्ताओ ने कहा कि श्री साईं श्रद्धा भजन संध्या का उद्देश्य केवल भजन कीर्तन नहीं, बल्कि समाज में सेवा, करुणा और सकारात्मकता का संदेश फैलाना है।

Advertisement

Advertisement