अब मुफ्त में मिलेगी पंचकूलावासियों को पार्किंग की सुविधा
नगर निगम पंचकूला की आम बैठक सोमवार को महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विधायक चंद्रमोहन, निगम आयुक्त आर.के. सिंह, संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान, पार्षद एवं अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शहरवासियों के लिए कई बड़े निर्णय लिए गए। कांग्रेस पार्षदों ने पार्किंग ठेकेदार द्वारा नगर निगम की राशि जमा न करवाने पर विरोध दर्ज कराया। अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार पर लगभग सवा करोड़ रुपये की बकाया राशि है। महापौर ने निगम आयुक्त को तत्काल वसूली के निर्देश दिए। आयुक्त आर.के. सिंह ने कहा कि यदि ठेकेदार ने राशि जमा नहीं करवाई तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सेक्टर-8, 9 और 10 में लागू पेड पार्किंग सिस्टम को समाप्त किया जाएगा। महापौर ने बताया कि 10 नवंबर को ठेकेदार का अनुबंध समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद सभी पार्किंग फ्री कर दी जाएंगी। इसी प्रकार वीटा बूथ के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव पर मतदान हुआ जिसमें 12 पक्ष में, 8 विरोध में हुए और प्रस्ताव पारित कर दिया गया। बैठक में पार्षदों के स्टडी टूर पर भी चर्चा हुई।
कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष पार्षद सलीम खान ने गोवा जाने का सुझाव दिया, जिस पर कुछ पार्षदों ने मुस्कुराते हुए आपत्ति जताई। अंतत: निर्णय लिया गया कि पार्षद अपने पति या पत्नी के साथ केरल स्टडी टूर पर जाएंगे। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन का मुद्दा भी जोरदार ढंग से उठा। नगर निगम क्षेत्र की सभी धार्मिक संस्थाओं, धर्मशालाओं और मंदिरों का वर्ष 2025-26 का प्रॉपर्टी टैक्स माफ किया गया।
रिहायशी व कमर्शियल संपत्तियों के पुराने लंबित टैक्स पर ब्याज में 50 फीसदी छूट दी गई है। माता मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में खाली जमीन पर रेस्ट हाउस और भवन बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। पार्षद सलीम खान ने बताया कि खनन के कारण गांव की नदियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं और नगर निगम की लगभग 4 करोड़ रुपये की राशि बकाया है। महापौर ने निर्देश दिए कि तीन दिन में यह राशि वसूल की जाए, अन्यथा खनन कार्य बंद कराया जाए। महापौर ने घोषणा की कि दिवाली पर नगर निगम में कार्यरत सफाई मित्रों को 15 दिन का वेतन, जबकि अन्य अनुबंधित कर्मचारियों (एचकेआरएन, हारट्रोन, पार्ट-2) को 7 दिन का वेतन बोनस के रूप में देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा।
नगर निगम ने सेक्टर-19 सामुदायिक केंद्र का नाम स्व. रतनलाल कटारिया (पूर्व सांसद, अंबाला) के नाम पर
रखने का प्रस्ताव पास किया। सेक्टर -15 पार्क नं. 1514 का नाम पद्मश्री जगदीश लाल अहूजा (लंगर बाबा) के नाम पर रखा जाएगा।
इसके अलावा एक सामुदायिक केंद्र का नाम मक्खन सिंह लुबाना और दूसरा अरुट जी महाराज के नाम पर रखा जाएगा। वार्ड-11 की पार्षद ओमवति पुनिया ने सेक्टर-11 की रेहड़ी मार्केट को सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट की तर्ज पर पक्का करने, सेक्टर-4 की इनर मार्केट में रिहायशी मकानों के पास स्थित शराब के ठेके को हटाने, सेक्टर-11 की रेहड़ी मार्केट के बाहर कबाड़ से पैदा हुई गंदगी को हटाने के लिए मांग की।
गारबेज टैक्स माफ और सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग सस्ती
महापौर गोयल ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए गारबेज टैक्स माफ करने का प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसे स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाएगा। जिसमें एक एकड़ से अधिक एरिया वाले केंद्रों की राशि 21,000 से घटाकर 11,000 रुपये, एक एकड़ से कम वाले केंद्रों की राशि 11,000 से घटाकर 5,000 रुपये कर दी गई। साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों के लिए 50 फीसदी छूट और भोग या रस्म क्रिया के लिए 25 फीसदी छूट देने का प्रस्ताव पारित किया गया।
धार्मिक यात्रा और शिक्षा के लिए नई बसें
विद्यार्थियों के लिए सुबह से शाम तक चलने वाली 5 इलेक्ट्रिक एसी बसें खरीदी जाएंगी। साथ ही धार्मिक यात्रा के लिए एक एसी बस खरीदी जाएगी, जो लोगों को माता मनसा देवी, चंडीमाता, कालका माता, समलासन मंदिर, नाडा साहिब और त्रिलोकपुर मंदिर के दर्शन करवाएगी।
नए विकास प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
कोट, जसवंत और बिल्ला गांवों में 100 एकड़ की लेक विकसित करने और पीपीपी मॉडल पर रिजॉर्ट निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया। सेक्टर-9 सामुदायिक केंद्र के साथ बैंक्वेट हॉल का निर्माण।
बैठक में गरजे चंद्रमोहन
बैठक में कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन ने शहर के विकास के लिए कई मुद्दे उठाते हुए कहा कि पंचकूला में घटिया किस्म की सड़कें बनाई जा रही हैं, कोई भी सड़क छह महीने से ज्यादा नहीं टिकती। इस पर भाजपा पार्षद रितु गोयल ने भी चंद्रमोहन का समर्थन करते हुए कहा कि सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके अलावा चंद्रमोहन ने शहर में लगाए गए होर्डिग, अवैध खनन, सफाई की सुचारू व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए।