लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को पंचकूला में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन हुआ। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड से झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की और बच्चों के साथ दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया।इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, पुलिस आयुक्त सिवाश कविराज और उपायुक्त सतपाल शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्री ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह भारत की विविधता में एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को याद करने का अवसर है। यह दौड़ परेड ग्राउंड से शुरू होकर राजहंस सिनेमा, नाइट फूड स्ट्रीट, बैला विस्टा और हाफेड की बैक साइड से होती हुई पुनः परेड ग्राउंड पर समाप्त हुई।