Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंचकूला पुलिस ने किया खतरनाक गिरोह का पर्दाफाश

2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य 3 को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंचकूला, 2 जुलाई (हप्र) : पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच ने देशभर में आतंक मचाने वाली मध्यप्रदेश की खतरनाक ‘गुलैल/कच्छा बनियान गैंग’ का पर्दाफाश कर दिया है। हत्या, लूट, डकैती और चोरी जैसी करीब 30 संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले इस गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने अपनी पकड़ में लिया है। इनमें 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 3 अन्य से हिरासत में कड़ी पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी क्राइम अमित दहिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम, जिसमें इंस्पेक्टर दलीप सिंह और उनकी क्राइम यूनिट ने उपरोक्त शातिर गिरोह को मध्य प्रदेश से दबोचने में अहम भूमिका निभाई। डीसीपी क्राइम ने बुधवार को बताया कि यह गैंग मध्य प्रदेश के जंगली और आदिवासी इलाकों से ताल्लुक रखता है और ‘बाला गैंग’ के नाम से भी कुख्यात है। ये अपराधी हार्डकोर क्रिमिनल हैं, जो जंगलों में छिपकर रहते थे, मोबाइल फोन नहीं रखते और सुनसान व बंद घरों को निशाना बनाते थे।

Advertisement

इस गैंग की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखे एक खास टैटू के जरिए की। पंचकूला में एक वारदात के दौरान जब यह गैंग घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, तब मौके पर मौजूद जागरूक नागरिकों की मदद से एक आरोपी सूजान को धर दबोचा गया। दूसरे आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया, जिसे रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी क्राइम ने बताया कि यह गिरोह पूरी रणनीति के साथ काम करता था—कुछ सदस्य पहले रेकी करते, फिर गैंग के अन्य सदस्य वारदात को अंजाम देते, और अगर कोई पकड़ में आता तो बाकी सदस्य गुलैल/ लोहे की ऱॉड का इस्तेमाल कर उसे छुड़ाने की कोशिश करते थे और हत्या का प्रयास कर चले जाते। इस गैंग के खिलाफ हरियाणा के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी हत्या, लूट, चोरी और डकैती के करीब 30 गंभीर मामले दर्ज हैं। करीब एक माह पूर्व इन अपराधियों ने फरीदाबाद में 40 लाख रुपये की बड़ी चोरी/डकैती को अंजाम दिया था। पंचकूला में इन्होंने टिपरा रोड, सेक्टर-2 सहित अन्य चार स्थानों पर भी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन वहां मजबूत सुरक्षा, स्थानीय लोगों की मुस्तैदी और पुलिस सतर्कता के चलते नाकाम रहे।

Advertisement
×