Panchkula News: पंचकूला के यवनिका पार्क में ‘योगियों का मिलन समारोह’ 12 अक्टूबर को
Panchkula News: एवरग्रीन एनर्जेटिक योग परिवार द्वारा 12 अक्टूबर को सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क में “योगियों का एक विशेष मिलन समारोह” आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन प्रातः 5:30 से 7:30 बजे तक योगाचार्य विनोद बजाज के निर्देशन में संपन्न होगा।
इस अवसर पर दिल्ली से पधारे प्रसिद्ध योगी सेवक जगवानी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और उनके सान्निध्य में एक विशेष योग सत्र आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल सुरिंदर आनंद होंगे।
योगाचार्य विनोद बजाज ने बताया कि इस मिलन समारोह का उद्देश्य लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आपसी सहयोग व सौहार्द को प्रोत्साहित करने का माध्यम बनेगा।
उन्होंने पंचकूला व आसपास के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योग समारोह में भाग लें और योग के लाभों को अपने जीवन में आत्मसात करें। दिन के समय योग परिवार द्वारा सेक्टर 11/15 चौक, पंचकूला में भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।