Panchkula News: श्री श्री सुदर्शन जी सिखाएंगे सुखी और ऊर्जावान जीवन जीने की कला, वर्कशॉप कल से
‘मास्टर्स मास्टर ऑफ द यूनिवर्स’ श्री श्री सुदर्शन जी के मार्गदर्शन में आगामी 13 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक सात दिवसीय निःशुल्क 10 प्लस वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष वर्कशॉप अग्रवाल भवन, सेक्टर-16, पंचकूला में प्रतिदिन प्रातः 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को स्वस्थ, प्रसन्न और ऊर्जावान बनाना है। श्री श्री सुदर्शन जी प्रतिभागियों को सुखी एवं ऊर्जावान जीवन जीने की कला सिखाएंगे। वर्कशॉप में तनाव, चिंता, चिड़चिड़ापन और क्रोध से मुक्ति, आलस्य पर नियंत्रण, तथा कार्यकुशलता में वृद्धि जैसे विषयों पर विशेष सत्र रखे जाएंगे। साथ ही पति-पत्नी के बीच तनाव निवारण और छात्रों के लिए कम समय में अधिक याद रखने व स्मरण शक्ति बढ़ाने की तकनीक भी सिखाई जाएगी।
यह वर्कशॉप निःशुल्क ऑनलाइन भी उपलब्ध होगी, जिसके लिए प्रतिभागी https://www.worldwideworkshop.online?w=3 लिंक पर जाकर जुड़ सकते हैं। आयोजकों के अनुसार, पहले दिन (सोमवार) को उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा।
10 से 17 वर्ष तक के बच्चे अपने माता-पिता के साथ भाग ले सकते हैं, जबकि उससे अधिक आयु वाले सभी व्यक्ति स्वतंत्र रूप से शामिल हो सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को वर्कशॉप से संबंधित आवश्यक सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक व्यक्ति 9988110030 पर संपर्क कर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।