Panchkula News: श्री गौरीशंकर मंदिर में बच्चों को मिला आशीर्वाद और उपहार
Panchkula News: श्री गौरीशंकर मंदिर सेक्टर-17 पंचकूला द्वारा सैंट सोल्जर स्कूल सेक्टर-16 के नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए बीते तीन दिनों से विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिदिन 125 बच्चों को खिलौने और प्रसाद वितरित किया गया। वितरण का कार्य मंदिर सभा के मुख्य संरक्षक बालकृष्ण सिंगला, प्रधान प्रवेश बंसल, महासचिव आर.पी. तिवारी, वित्त सचिव सुधीर निझावन और कार्यकारिणी सदस्य सुदेश वशिष्ठ ने किया।
नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले बच्चे माँ सरस्वती और भगवान गौरीशंकर का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित पंकज मिश्रा ने बच्चों को सरस्वती वंदना “या कुन्देन्दुतुषारहारधवला…” सुनाई और उसके अर्थ से अवगत कराया। उन्होंने माँ सरस्वती को विद्या और ज्ञान की देवी बताते हुए बच्चों को सद्गुणों के महत्व की प्रेरणा दी।
सभा के प्रधान प्रवेश बंसल ने बताया कि मंदिर सभा समय-समय पर बच्चों के प्रोत्साहन हेतु ऐसे आयोजन करती रहती है। हाल ही में आठ दिवसीय रासलीला मथुरा-वृंदावन के स्वामी राम वल्लभ जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित की गई। वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लगभग 80 बच्चों द्वारा वातानुकूलित हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।