पंचकूला धर्म नगरी तो बन गया, स्वच्छ नगरी कब बनेगा : सिहाग
जननायक जनता पार्टी जिला पंचकूला एवं पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओपी सिहाग ने पंचकूला की जनता से पूछा है कि पंचकूला धर्म नगरी तो बन गया है स्वच्छ नगरी कब बनेगा? सिहाग ने कहा कि वह पंचकूला में पिछले 25 साल से रह रहे हैं और उन्होंने इस शहर को काफी आगे बढ़ते देखा है, विशेषतौर पर इस शहर में वर्षों से लगातार होने वाले धार्मिक समागमों, विभिन्न संस्थाओं, धार्मिक गुरुओं तथा बाबाओं द्वारा करवाए जाने धार्मिक प्रवचनों एवं कथाओं के कार्यक्रमों ने पंचकूला को धार्मिक नगरी बना दिया है। इसके अलावा इस शहर में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल माता मनसा देवी मन्दिर, काली माता मन्दिर, चंडी मन्दिर एवं ऐतिहासिक नाढा साहिब गुरुद्वारा की वज़ह से भी इस शहर तथा क्षेत्र के हज़ारों लोगों की धर्म में ज्यादा आस्था है। इस वज़ह से लोग अब पंचकूला को धर्म नगरी कहने लगे हैं ।
सिहाग ने कहा कि पंचकूला में धार्मिक गतिविधियों के अलावा विभिन्न समुदायों की सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी समय-समय पर बड़ी संख्या में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं जिनमें रक्तदान, मेडिकल कैम्प, भंडारा , छबील,लंगर का आयोजन, महापुरुषों के जन्म या पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन आदि शामिल होते हैं। इन आयोजनों में हज़ारों लोग भाग लेते हैं परंतु खेद की बात है कि आज तक पंचकूला में किसी भी धार्मिक, सामाजिक संस्था, धार्मिक गुरुओं या आयोजकों ने पंचकूला शहर की साफ़ सफाई या स्वच्छता बारे एक भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया। सिहाग ने कहा कि अगर इन संस्थाओं के कर्ताधर्ता धार्मिक या सामाजिक कार्यों के साथ अपने शहर में बढ़ रही गंदगी, हर जगह बिखरे हुए पॉलिथीन के लिफाफों, जगह-जगह उगी कांग्रेस घास या भांग के पौधों के खात्मे बारे थोड़ा सा समय निकाल कर धरातल पर कुछ कार्य करें तो पंचकूला को बहुत सुंदर, साफ एवं स्वच्छ बनने में देर नहीं लगेगी।