मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचकूला : अग्रसेन जयंती समारोह में सीएम सैनी होंगे मुख्यअतिथि

डीसी सतपाल शर्मा ने सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आडिटोरियम में 22 सितंबर को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं।...
नायब सिंह सैनी की फाइल फोटो।
Advertisement
डीसी सतपाल शर्मा ने सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आडिटोरियम में 22 सितंबर को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं। इस दौरान कालका के एसडीएम संयम गर्ग, नगराधीश जागृति और अग्रवाल सभा पंचकूला के कनवीनर अमित जिंदल भी मौजूद रहे।

डीसी ने बताया कि समारोह हरियाणा सरकार की ‘संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के तहत आयोजित होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसमें मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments