पंचकूला : अजय कुंडलस समर्थकों संग भाजपा में शामिल
पंचकूला नगर निगम वार्ड 15 से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके सेक्टर 20 कुंडी गांव के अजय कुंडलस ने शनिवार को सैकड़ों समर्थकों सहित भाजपा ज्वाइन की। भाजपा मुख्यालय पंचकमल में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष...
पंचकूला में शनिवार को समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होते वार्ड 15 से निर्दलीय विधायक अजय कुंडलस। -हप्र
Advertisement
पंचकूला नगर निगम वार्ड 15 से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके सेक्टर 20 कुंडी गांव के अजय कुंडलस ने शनिवार को सैकड़ों समर्थकों सहित भाजपा ज्वाइन की। भाजपा मुख्यालय पंचकमल में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने पटका पहनाकर सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर तेजिंदर गुप्ता टोनी, निगम पार्षद सुनीत सिंगला, राजेंद्र नुनीवाल, सिद्धार्थ राणा, पुष्पा सिंहरोहा, आनंद बरसी और गौरव चौहान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। अजय कुंडलस के साथ नरेश धीमान, मुकेश कुमार, तरसेम सैनी, मेहर सैनी, सुरेंद्र बंटी, राधेश्याम, नरेंद्र नंदू, संदीप, राहिल, आशीष सैनी, जसपाल सैनी, पवन कुमार समेत कई लोगों ने पार्टी सदस्यता ग्रहण की। अजय मित्तल ने कहा कि भाजपा की जनहितकारी नीतियों से समाज का हर वर्ग प्रभावित है और इस कदम से वार्ड 15 में पार्टी की पकड़ और मजबूत हुई है।
Advertisement
Advertisement