ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पनबस सुपरिंटेंडेंट रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार

विजिलेंस ने लगाया था ट्रैप, ट्रांसपोर्टर की सिक्योरिटी मनी रिलीज करने के बदले पैसे मांगने का आरोप
रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार पनबस सुपरिंटेंडेंट को ले जाते विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी।-हप्र
Advertisement

मोहाली, 22 मई (हप्र) : मोहाली विजिलेंस ब्यूरो ने सेक्टर-17 चंडीगढ़ स्थित डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट-कम-एमडी पनबस के कार्यालय में तैनात सुपरिंटेंडेंट जगजीवन सिंह को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने बृहस्पतिवार को ट्रैप लगाया था। विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर जिले के गांव धरड़ के रहने वाले और एक निजी ट्रांसपोर्टर की ओर से दर्ज शिकायत के बाद आरोपी सुपरिंटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी सुपरिंटेंडेंट विभाग के पास जमा उसकी (शिकायतकर्ता की) 2 लाख रुपये की सिक्योरिटी राशि जारी करने की मंजूरी देने के लिए 5 हजार रुपये प्रति बस (कुल 20 हजार रुपये) की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने मांग के ठोस सबूत के तौर पर रिकॉर्ड की गई बातचीत को पेश किया। शिकायत के अनुसार रिफंड का पैसा शिकायतकर्ता की चार बसों से संबंधित है, जिन्हें वर्ष 2014 से 2020 के बीच किलोमीटर स्कीम के तहत पनबस को लीज पर दिया गया था। आवश्यक दस्तावेज जमा करने और मई 2023 में डिपो मैनेजर अमृतसर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करने के बावजूद उनकी फाइल को जानबूझकर बहाने बनाकर देरी की गई थी। प्रवक्ता ने कहा कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद ब्यूरो की फ्लाइंग टीम ने एक जाल बिछाकर आरोपी सुपरिंटेंडेंट को उसके कार्यालय के बाहर दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

Advertisement

Advertisement