Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Pak-Canada Nexus Exposed पाकिस्तान-कनाडा कनेक्शन का पर्दाफाश: अमृतसर में हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी, एक गिरफ्तार

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्मगलिंग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने डेयरीवाल (थाना तरसिक्का) निवासी अमरबीर सिंह उर्फ अमर को गिरफ्तार किया है, जो हाल ही में कनाडा से भारत लौटा था और पाकिस्तान-आधारित तस्करों के संपर्क में था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9 पिस्टल, 11 मैगज़ीन, .30 बोर के 101 और 9 एमएम के 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह बरामदगी उस समय हुई जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। मौके पर 6 पिस्टल मिलीं, जबकि पूछताछ के बाद तीन और पिस्टल तथा कारतूसों का जखीरा बरामद किया गया।

Advertisement

सीमा पार से हथियार सप्लाई का खुलासा

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी सीमापार बैठे तस्करों से संपर्क में था और उनके इशारे पर पंजाब में हथियार सप्लाई करने की साजिश रच रहा था। सूत्रों के अनुसार, बरामद हथियार पाकिस्तान की सीमा से ड्रोन के जरिए भारत में गिराए गए हो सकते हैं।

Advertisement

डीजीपी ने बताया ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर साजिश’

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह मामला पाकिस्तान और कनाडा से जुड़े क्रॉस-बॉर्डर स्मगलिंग नेटवर्क की सक्रियता को उजागर करता है। उन्होंने कहा, ‘पंजाब पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। यह सफलता हमारे सतर्क इंटेलिजेंस नेटवर्क और फील्ड टीमों की तत्परता का नतीजा है।’

पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ी जा रही

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब उसके ‘फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक’ खंगाले जा रहे हैं। जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि पकड़े गए हथियारों का इस्तेमाल किसी आतंकी या संगठित आपराधिक गतिविधि के लिए तो नहीं होना था।

आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह कुछ समय से इस रैकेट से जुड़ा हुआ था और विदेशी तस्करों के निर्देश पर पंजाब में हथियार सप्लाई की तैयारी कर रहा था।

Advertisement
×