‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता ‘कल्पना को छूने दो आसमान’ आयोजित
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप के वेंकैट हॉल में चित्रकला प्रतियोगिता ‘कल्पना को छूने दो आसमान’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अमित कुमार अग्रवाल, आयुक्त एवं सचिव, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा व के. मकरंद पांडुरंग, महानिदेशक, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं पर्यवेक्षण कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी रेनू हुड्डा तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। आर्ट एंव कल्चर अधिकारी तान्या चौहान व सुमन डांगी ने कार्यक्रम के लिए अपना योगदान दिया। इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 500 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कर भाग लिया।
निर्णायक मंडल में हृदय कौशल, कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी, डॉ. रविंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष, ललित कला अकादमी, चंडीगढ़ तथा बलजीत सिंह सम्मिलित रहे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी व अतिरिक्त निदेशक, कला एवं सांस्कृतिक कार्य, हरियाणा विवेक कालिया ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि कल्पना को छूने दो आसामान जैसी प्रतिस्पर्धाओं से बच्चों की उत्कृष्ट प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म भी प्राप्त होता है। कालिया ने कार्यक्रम में दोनों श्रेणियों के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने सर्वाधिक प्रतिभागियों वाले विद्यालय को ‘बेस्ट स्कूल ट्रॉफी’ से भी सम्मानित किया।