नगला में धान खरीद की शुरुआत, पराली न जलाएं किसान : रंधावा
डेराबासी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने शनिवार को जीरकपुर क्षेत्र के नगला गांव में धान खरीद सीजन का शुभारंभ किया। उन्होंने किसानों और आढ़तियों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार खरीद पहले शुरू की गई है, ताकि...
Advertisement
डेराबासी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने शनिवार को जीरकपुर क्षेत्र के नगला गांव में धान खरीद सीजन का शुभारंभ किया। उन्होंने किसानों और आढ़तियों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार खरीद पहले शुरू की गई है, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
रंधावा ने किसानों से अपील की कि वे धान की कटाई पूरी तरह पकने के बाद ही करें, ताकि नमी की मात्रा 17 प्रतिशत की सीमा से अधिक न हो। उन्होंने कहा कि मंडियों में केवल सूखा धान लाया जाए और पराली जलाने से बचते हुए फसल अवशेषों का सही प्रबंधन किया जाए।
Advertisement
उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार जिला व स्थानीय प्रशासन मंडियों में किसानों को हर सुविधा उपलब्ध कराएगा और खरीद प्रक्रिया को सुचारू बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मेहनत का पूरा सम्मान करते हुए फसल का एक-एक दाना खरीदेगी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अमन सैनी, किसान, आढ़ती और स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
Advertisement