ढकोली रेलवे फाटक पर बनेगा ओवर पास, जाम से मिलेगी मुक्ति
रेलवे विभाग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ढकोली रेलवे फाटक पर ओवरपास निर्माण के लिए विभागीय मंजूरी दे दी है। रेलवे विभाग ने इसके लिए 65 करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया है। ढकोली निवासी लंबे समय से इस मामले की मांग कर रहे थे। इससे पहले यहां अंडरपास की मंजूरी मिल गई थी, लेकिन किसी कारणवश यह प्रोजेक्ट बीच में ही अटक गया था। जानकारी के मुताबिक ढकोली फाटक के कारण यहां आए दिन ट्रैफिक जाम जैसी समस्या रहती है। ट्रेन को पास कराने के लिए बार-बार फाटक बंद करना पड़ता है, जिससे यहां के निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसके बाद इसका टेंडर अलॉट होगा और इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके निर्माण के बाद यहां की दर्जनों सोसायटियों के निवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बानी संधू ने बताया कि ढकोली निवासियों ने इस समस्या को लेकर उनके ध्यान में यह मामला लाया था। लोगों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने राज्यसभा सदस्य सतनाम सिंह संधू के ध्यान में यह मामला लाया था। उन्हें साथ लेकर वे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मिले, जिन्होंने इस परेशानी को समझते हुए यहां अंडरपास की जगह ओवरपास को मंजूरी दे दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभागीय मंजूरी मिल गई है, जिसका स्वीकृति पत्र पत्रकारों को मनप्रीत सिंह संधू ने दिया। इस अवसर पर ढकोली निवासियों ने इसे मंजूरी दिलाने के लिए सतनाम सिंह संधू व श्री बानी संधू का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।