मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

PGI चंडीगढ़ के परीक्षा केंद्रों में संवेदनशील ड्यूटी पर फिर आउटसोर्स कर्मचारी, यूनियन ने लगाए आरोप

Chandigarh PGI: संयुक्त कार्यकर्ता यूनियन (CWU) ने पीजीआई प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि परीक्षा केंद्रों जैसी संवेदनशील जगहों पर फिर से आउटसोर्स कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो न केवल संस्थान की निष्पक्षता पर सवाल...
Advertisement

Chandigarh PGI: संयुक्त कार्यकर्ता यूनियन (CWU) ने पीजीआई प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि परीक्षा केंद्रों जैसी संवेदनशील जगहों पर फिर से आउटसोर्स कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो न केवल संस्थान की निष्पक्षता पर सवाल उठाती है बल्कि पहले हुए घोटालों से कोई सबक न लेने का संकेत भी देती है। यूनियन ने इसे दुर्भावनापूर्ण और बाहरी दबाव में की गई नियुक्ति बताया है।

CWU की संयुक्त एक्शन कमेटी के चेयरमैन अश्वनी कुमार मुंजाल ने कहा कि जहां गोपनीयता, पारदर्शिता और जवाबदेही सबसे जरूरी है, वहां अनुशासनहीन व अस्थायी स्टाफ की ड्यूटी लगाना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने याद दिलाया कि निजी अनुदान सेल और आयुष्मान-हिमकेयर जैसी योजनाओं में पहले भी ऐसे स्टाफ के कारण बड़े घोटाले सामने आ चुके हैं।

Advertisement

संस्थान में 150 से अधिक श्रेणियों में नियमित कर्मचारी उपलब्ध हैं, जिन्हें इन जिम्मेदारियों के लिए लगाया जा सकता है। इसके बावजूद परीक्षा केंद्रों पर ऐसे आउटसोर्स स्टाफ को तैनात करना यह दर्शाता है कि प्रशासन ने जानबूझकर इन संवेदनशील जिम्मेदारियों को जोखिम में डाला है।

यूनियन ने मांग की है कि भविष्य में परीक्षा केंद्रों, चाहे वे संस्थान के भीतर हों या बाहर, वहां केवल नियमित कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगाई जाए ताकि निष्पक्षता बनी रहे और पीजीआई की पहले से डगमगाती साख और ना गिरे।

Advertisement
Tags :
Chandigarh PGI
Show comments