ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मृत दाता से मिले अंगों से 52 वर्षीय मरीज को मिला नया जीवन

फोर्टिस मोहाली में हुआ सफल लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट, अब तक का 10वां कैडावर ऑर्गन डोनेशन केस
Advertisement

चंडीगढ़, 27 मई (ट्रिन्यू)

फोर्टिस अस्पताल मोहाली में अंग प्रत्यारोपण विभाग ने एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। पुरानी लिवर बीमारी से जूझ रहे 52 वर्षीय मरीज का सफल लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट किया गया, जिससे उन्हें नया जीवन मिला है। यह केस अस्पताल के कैडावर (मृत दाता) ऑर्गन डोनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक का 10वां मामला है।

Advertisement

चंडीगढ़ के 46 वर्षीय एक व्यक्ति को ब्रेन हैमरेज के बाद मस्तिष्क मृत घोषित किया गया था। उनके परिवार ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए अंगदान का निर्णय लिया। डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम द्वारा लीवर और दोनों किडनियां सुरक्षित रूप से निकाली गईं। इनमें से लीवर और एक किडनी फोर्टिस मोहाली में ट्रांसप्लांट की गई, जबकि दूसरी किडनी एक अन्य अस्पताल भेजी गई। आंखें पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में संरक्षित की गईं।

मरीज बीते तीन वर्षों से गंभीर लीवर रोग से पीड़ित थे और बार-बार पेट में तरल पदार्थ निकालने की नौबत आ रही थी। ट्रांसप्लांट सर्जरी का नेतृत्व डॉ. साहिल रैली और डॉ. मिलिंद मंडवर ने किया। मरीज अब स्वस्थ हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं।

डॉ. रैली ने कहा, “हर सफल ट्रांसप्लांट के पीछे दाता परिवार की दरियादिली और टीम की तैयारी होती है। अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की ज़रूरत है।” डॉ. मंडवर ने जोड़ा, “हर साल चार लाख से अधिक मरीज अंगों की अनुपलब्धता के कारण दम तोड़ देते हैं। हम अपील करते हैं कि लोग इस विषय पर परिवार से बात करें और अंगदाता के रूप में पंजीकरण करें।”

Advertisement