ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रिंसीपल-टीचर्स मीट का आयोजन

बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिंग साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी ने पंचकूला के एक निजी होटल में प्रिंसीपल-टीचर्स मीट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की पूर्व मानद महासचिव एवं भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रंजीता मेहता ने बतौर...
पंचकूला में बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिंग साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसीपल-टीचर्स मीट “कार्यक्रम के मौके पर हरियाणा बाल कल्याण परिषद की पूर्व मानद महासचिव एवं भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता। -हप्र
Advertisement

बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिंग साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी ने पंचकूला के एक निजी होटल में प्रिंसीपल-टीचर्स मीट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की पूर्व मानद महासचिव एवं भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रंजीता मेहता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता, नैतिक मूल्यों, नई शिक्षा नीति और समग्र विकास पर संवाद स्थापित करना था। मुख्य अतिथि रंजीता मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं है, बल्कि वह प्रकाश है जो अज्ञान के अंधकार को मिटाता है। यह एक साधारण बालक को जिम्मेदार नागरिक और सशक्त व्यक्तित्व में ढालने की प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल सिर्फ इमारत नहीं, बल्कि एक निर्माण-स्थल है जहां विचार गढ़े जाते हैं और भविष्य को आकार दिया जाता है। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को राष्ट्र निर्माण के मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का असली उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हर बच्चा एक संभावना है, और हर स्कूल, उस संभावना को उज्ज्वल वास्तविकता में बदलने का स्थान। कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविदों ने नई शिक्षा नीति, डिजिटल लर्निंग, शिक्षक प्रशिक्षण एवं विद्यार्थियों में नेतृत्व विकास जैसे विषयों पर विचार साझा किए। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षक हिमांशु अरोड़ा एवं नीलेश गुप्ता ने उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement