मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

योग दिवस पर एमसीएम में सामूहिक साधना का आयोजन

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 जून (हप्र) मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ के शारीरिक शिक्षा विभाग ने एनएसएस और एनसीसी (आर्मी व नेवल विंग्स) के सहयोग से 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। यह आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट के तहत हुआ।...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 जून (हप्र)

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ के शारीरिक शिक्षा विभाग ने एनएसएस और एनसीसी (आर्मी व नेवल विंग्स) के सहयोग से 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। यह आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट के तहत हुआ।

Advertisement

विशेष योग सत्र का नेतृत्व चंडीगढ़ योग संघ की महासचिव अमित चहल ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत ताड़ासन, त्रिकोणासन, वक्रासन, भुजंगासन, कपालभाति और अनुलोम-विलोम का अभ्यास कराया। सत्र की शुरुआत प्रार्थना और समापन संकल्प व शांति पाठ से हुआ। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा ने योग को शरीर, मन, विचार और प्रकृति के सामंजस्य का प्रतीक बताते हुए छात्राओं से योग को जीवनशैली में शामिल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और स्टाफ की सक्रिय भागीदारी से योग का संदेश सशक्त रूप से प्रसारित हुआ।

Advertisement