मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Organ Donation Awareness अंगदान दिवस पर 50 से अधिक लोगों ने लिया ‘गिफ्ट ऑफ लाइफ’ का संकल्प

अंगदान के महत्व को रेखांकित करते हुए और इसे जनआंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में, मोहाली में अंगदान दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता सेशन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में हुआ, जहां विभिन्न...
मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंगदान दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

अंगदान के महत्व को रेखांकित करते हुए और इसे जनआंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में, मोहाली में अंगदान दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता सेशन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में हुआ, जहां विभिन्न विभागों के 50 से अधिक कर्मचारियों और प्रतिभागियों ने अंगदान का संकल्प लेते हुए “गिफ्ट ऑफ लाइफ” के मिशन को आगे बढ़ाने का वचन दिया।

सेशन का संचालन फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. साहिल रैली और नेफ्रोलॉजी, डायलिसिस एवं किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. अमित शर्मा ने किया। उन्होंने भारत में अंगदाताओं की कमी, दान किए जा सकने वाले अंगों एवं टिश्यूज के प्रकार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और प्रत्येक दाता द्वारा किए जाने वाले जीवनरक्षक योगदान पर विस्तार से चर्चा की। विशेषज्ञों ने कहा कि जरूरतमंद मरीजों की बढ़ती संख्या और उपलब्ध अंगदाताओं के बीच की खाई को पाटना अब समय की मांग है।

Advertisement

डॉ. साहिल रैली ने बताया कि फोर्टिस मोहाली में सितंबर 2023 से अब तक 17 अंग प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक हो चुके हैं, जिनमें 14 किडनी और तीन लिवर ट्रांसप्लांट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एक ही अंगदाता हृदय, फेफड़े, लिवर, गुर्दे, पैनक्रियाज़ और आंत दान कर आठ लोगों की जान बचा सकता है। इसके अलावा स्किन, कॉर्निया, हाथ, हार्ट वाल्व, टेंडन्स, हड्डियों और लिगामेंट्स जैसे टिश्यूज का दान कई अन्य मरीजों का जीवन बेहतर बना सकता है। अंगदान न केवल जिंदगी बचाता है, बल्कि इसे नई उम्मीद देता है। यह सचमुच मानवता के लिए सबसे बड़ा उपहार है।

 

Advertisement
Tags :
AwarenessFortis Hospital MohaliOrgan donationOrgan Donation Dayअंगदानअंगदान दिवसफोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली