आयुध निर्माणी का चंडीगढ़ में राजभाषा सम्मेलन
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) :
सोमवार को ऑप्टेल इंडिया लिमिटेड, मुख्यालय देहरादून के तत्वावधान में आयुध निर्माणी, चंडीगढ़ के सम्मेलन कक्ष में वर्ष 2024-2025 का राजभाषा समीक्षा एवं सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता शर्मिष्ठा कौल शर्मा, निदेशक (मानव संसाधन) द्वारा की गई। मुख्यालय से प्रधान मानव संसाधन अपर महाप्रबंधक सिद्धार्थ सिंह एवं वरिष्ठ प्रबंधक संगीता मीणा ने सम्मेलन में सहभागिता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में आयुध निर्माणी, चंडीगढ़ के मुख्य महाप्रबंधक दुष्यंत कुमार, आयुध निर्माणी, देहरादून के मुख्य महाप्रबंधक चंद्र भान ठाकुर, ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माणी, देहरादून के मुख्य महाप्रबंधक हरीश कुमार एवं आयुध निर्माणी शिक्षण संस्थान, देहरादून से मुख्य महाप्रबंधक उर्मी श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्यालय की विभिन्न इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी, राजभाषा अधिकारी एवं प्रभारी राजभाषा ने अपनी उपस्थिति देकर राजभाषा के कार्यान्वयन एवं प्रगति पर चर्चा की। राजभाषा प्रगति कार्यों के आकंलन के उपरांत आयुध निर्माणी, देहरादून को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।