मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्राईसिटी में ऑरेंज अलर्ट, 2 दिन भारी बारिश

मौली जागरां के नजदीक अंडरपास खुला, पंचकूला और बलटाना वालों को राहत
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को मौली जागरां के नजदीक अंडरपास खुलने के बाद निकलते वाहन। -ट्रिन्यू
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 जुलाई (हप्र)

चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने एक बार फिर 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि, बृहस्पतिवार को मौसम साफ रहा। शहर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटे में 3 एमएम बारिश हुई है।

Advertisement

चंडीगढ़ के कुछ सेक्टरों में शोरूमों की बेसमेंट में पानी भरा है। इसे मोटर लगाकर बाहर निकालने का काम चल रहा है। पंचकूला के काफी लोग चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं। पिछले 2 दिनों से उन्हें मध्य मार्ग पर जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा था। चंडीगढ़ प्रशासन ने गांव मौलीजागरा के पास रेलवे अंडरपास से जमा पानी को निकालकर वह रास्ता चालू कर दिया है। यह रास्ता चालू होने के बाद बलटाना और पंचकूला के लोग इस रास्ते से होते हुए चंडीगढ़ में प्रवेश कर सकते हैं। इससे उन्हें राहत मिली है। इससे मध्य मार्ग पर यातायात के दबाव भी कम होगा। जीरकपुर के गुलमोहर सिटी, वीआईपी रोड एवं शिवालिक विहार की कुछ सोसाइटी में घग्गर नदी का पानी घुस गया था, जो अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। मोटर लगाकर पानी को निकाला जा रहा है।

उधर, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है कि सभी लोग बारिश के दौरान अपने वाहन धीरे चलाएं, जिससे गंदा पानी उछल कर दूसरे किसी की गाड़ी पर न गिरे। साथ ही दो वाहनों के बीच में दूरी बनाकर और पार्किंग लाइट का इस्तेमाल करें।

मनीमाजरा में नहीं आया पीने का पानी

मनीमाजरा में बृहस्पतिवार को भी पीने के पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिनभर निजी व सरकारी टैंकरों से लोग पानी के लिए दौड़ते रहे। आम दिनो में 500 रुपये में मिलने वाला टैंकर अब दोगुने दाम में मिल रहा है।

Advertisement
Tags :
अलर्टऑरेंजट्राईसिटीबारिश
Show comments